थारु बस्तीः मलीन बस्ती के कायाकल्प की गाथा।
मऊ नगर से सटी मुख्यधारा से कटी मलीन ‘थारु बस्ती’ को सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्वता के साथ 10 वर्ष पूर्व गोद लिया गया है। थारु बस्ती में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार, कौशल विकास, महिला विकास, स्वच्छता, कुपोषण आदि विषयों पर निरंतर प्रशिक्षण प्रदानन कराने के साथ संसाधनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराया जा रहा है। सामाज की मुख्यधारा में लाने के लिए न्यास द्वारा यहां निरंतर कार्य किया जा रहा है। नियमित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, आहार वितरण, शिक्षाश्रम केंद्र की स्थापना, जल प्रबंधन, कौशल विकास शिविर, योग शिविर, सफाई अभियान, सिलाई-कढ़ाई केंद्र की स्थापना, मोटर ट्ेनिंग आदि विषयों के माध्यम से महिलाओं, बच्चों, युवाओं सहित सर्वांगीण विकास की अवधारणा को मूर्तरुप देने की लिए हम प्रतिबद्वता के साथ कार्य कर रहे हैं।