• icon+91-9454868686
  • iconsnwelfaretrust2021@gmail.com
  • iconSahadatpura Mau, Uttar Pradesh
icon

Need Help? call us free

+91-9454868686

Education

शिक्षा

 
शैक्षिक स्तर पर सामाजिक जागरुकता को लेकर भी हम तत्परता के साथ अपना अवदान कर रहे हैं। मऊ नगर में शिक्षा विभाग कालोनी अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय को गोद लेकर उनके सर्वांगीण विकास के प्रति हम सचेष्ट कार्य कर रहे हैं। वहां पर जर्जर भवन के जीर्णोद्वार और रंगाई के साथ बच्चों को प्रेरित करने वाली पेंटिंग बनवाया गया। विद्यालय परिसर सहित बाहर के परिक्षेत्र में स्थित गंदगी के मलबे को साफ कराने के साथ ही वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्य किया गया। बच्चों को पुस्तकीय सामग्री उपलब्ध कराने से लेकर नियमित रुप से उनके व्यक्तित्व विकास से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहते हैं। 
इसके साथ ही अन्य कई शैक्षिक संस्थानों में विशेषज्ञों के साथ विद्यार्थियों के कौशल विकास से जुड़ा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। आपसी संवाद कार्यक्रम के साथ विद्यार्थियों को कोचिंग सुविधा भी उपलब्ध कराया जाता है। विद्यार्थियों के बीच त्रैमासिक स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर उनके प्रतिभा विकास पर भी  नियमित रुप से कार्य किया जाता है। हम स्वस्थ और शैक्षिक समाज स्थापना के आधारभूत ढ़ांचे के विकास  के  लिए सतत कार्यरत हैं।