• icon+91-9454868686
  • iconsnwelfaretrust2021@gmail.com
  • iconSahadatpura Mau, Uttar Pradesh
icon

Need Help? call us free

+91-9454868686

Events

october

october

थैलेसीमीया मरीजों के लिए प्रतिमाह न्यूनतम दर पर ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ ही पांच बच्चों को गोद लेकर उनका पूरा उपचार व दवा उपलब्ध कराने का कार्य शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा किया जा रहा है। थैलेसीमीया मरीजों की सभी प्रकार की देखभाल के लिए प्रतिबद्व अस्पताल का अवदान अतुल्य है। चेयरमैन यूपी आपदा प्रबंधन, एमएलसी उमेश द्विवेदी ने यह बातें सोमवार को शारदा नारायण सभागार में कही। रक्तदाताओं एवं थैलेसीमीया पीड़ित बच्चों के सम्मान कार्यक्रम में वह बोल रहे थे।
अपर महाधिवक्ता, पूर्व बार कैंसिल चेयरमैन अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के अति पिछड़े अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय का निर्माण करना अपने आपमें प्रशंसनीय कार्य है। इसके साथ ही उन्नत कैथलैब व आईवीए जैसी सुविधाओं के बीच आर्थिक रुप से पिछड़े थैलेसीमीया पीड़ित बच्चों की सेवा महान कार्य है। अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान निदेशक डॉ संजय सिंह ने कहा कि हास्पिटल द्वारा अब तक थैलेसीमीया पीड़ित बच्चों को 12 सौ से अधिक यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया जा चुका है। प्रत्येक माह रक्त की उपलब्धता के साथ ही उनके लिए दवाओं का प्रबंधन भी किया जा रहा है। समाज के अति पिछड़े वर्ग तक सर्वोत्तम चिकित्सा के लिए हास्पिटल प्रशासन प्रतिबद्व है। पूर्व एडीएम अरुण कुमार सिंह ने कहा कि रोग से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान करने वालों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान तीन लोगों की जिंदगी बचाता है। अधिकाधिक रक्तदान के लिए लोगों को आगे आने की आवश्यकता है। सारगर्भित संचालन करते हुए क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ सुजीत सिंह ने वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से हास्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं एवं थैलेसीमीया पीड़ित बच्चों की जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले 11 लोगों के साथ थैलेसीमीया प्रभावित बच्चों को सम्मानित किया गया। आभार ज्ञापन आनंद कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर अजहर कमाल फैजी, राजा आनंद ज्याति सिंह, कल्याण सिंह, शमीम, इश्तेयाक अहमद आदि उपस्थित रहे।

SEPTEMBER

युवाओं में तेजी से फैल रहा हृदय रोग, रहें सावधानः डॉ संजय सिंह
 
-बुढ़ावर में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 112 की हुई जॉंच
 
मऊः बदलते खानपान व भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच युवाओं में हृदय रोग का प्रभाव बहुत तेजी से फैल रहा है। सीने के दर्द को हल्के में लेना जानलेवा हो सकता है। उतार-चढ़ाव भरे मौसम के बीच बदलते तापमान का असर हृदय को सीधे प्रभावित करता है। संतुलित दिनचर्या के साथ योग-व्यायाम नियमित रुप से करना सेहत के लिए  लाभदायक सिद्व होगा। हृदय संबंधी परेशानी होने पर किसी तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। डॉ संजय सिंह ने यह बातें बुढ़ावर ग्राम सभा स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कहीं। डॉ सिंह ने कहा कि शारदा नारायण हास्पिटल में स्थित कैथ लैब में हृदय से जुड़ी बीमारियों में पेसमेकर, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी सहित हृदय रोग का सभी उपचार आयुष्मान योजना द्वारा किया जा रहा है। चिकित्सा शिविर में 112 मरीजों का ईसीजी, शुगर, ब्लड प्रेशर की जॉंच के साथ दवाओं का वितरण किया गया।

test

test