स्वस्थ समाज निर्माण की संकल्पना के साथ हम पूर्वांचल के गरीब ग्रामीणों को सर्वोत्तम चिकित्सकीय सेवा की उपलब्धता के साथ कार्य करने को प्रतिबद्व हैं। इससे संबंधित विभिन्न जनपदों मे केंद्रों की स्थापना के साथ जीवन रक्षक प्रणाली की संरचना निर्माण की दिशा में निम्न कार्य कर रहे हैं।
1 - शारदा नारायण हास्पिटल एडं ट्ामा सेंटर, मऊ ।
इस दिशा में मऊ जनपद में शारदा नारायन हास्पिटल एवं ट्ामा सेंटर की स्थापना कर स्त्री रोग, कैंसर रोग, हृदय रोग, अस्थि रोग, न्यूरो रोग, नेत्र रोग, आईसीयू, एनआईसीयू, आकस्मिक चिकित्सा, प्लाजा युक्त ब्लड बैंक, कैथ लैब, इंदिरा आईवीएफ एडं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर, कोरोना वार्ड, मेंदाता से संबद्व टेलीमेडिसीन आदि विभाग की स्थापना कर उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा प्रदान किया जा रहा है। जनपद में आधुनिक चिकित्सा के जन्मदाता के रुप में शारदा नारायण हास्पिटल ने ख्याति अर्जित किया है। हास्पिटल में स्थापित आक्सीजन प्लांट के माध्यम से सभी बेड तक इस सुविधा को प्रदान करने वाला यह जिले का एकमात्र केंद्र है। नियमित रुप से चिकित्सकीय सेमिनार, वेबिनार सहित नियमित निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर के माध्यम से जनमानस को इस क्षेत्र में गत 20 वर्ष से जागरुक करने की दिशा में हम सतत प्रयत्नरत हैं। इसके साथ ही थैलेसिमिया जैसे असाध्य रोग से पीड़ित बच्चों को गोद लेकर उन्हें निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति सर्वदा प्रतिबद्व हैं।
2 - जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एडं कैंसर इंस्टीट्ट, इब्राहिमपटट्ी बलिया।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के पैतृक गांव में 1952 से निर्मित व 1980 में स्थापित चिकित्सालय जो चिकित्सक, उपकरण सहित प्रशासनिक उपेक्षा के कारण बंद पड़ा था को उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार वर्ष 2022 में न्यास द्वारा आरंभ किया गया। मात्र तीन माह में ही यहां पर स्त्री रोग, कैंसर रोग हृदय रोग अस्थि रोग न्यूरो रोग नेत्र रोग आईसीयू एनआईसीयू आकस्मिक चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ संबंधित विभाग की स्थापना कर हजारों मरीजों को मात्र आयुष्मान कार्ड के आधार पर पूर्णतया निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। इस केंद्र पर कैंसर जैसे असाध्य रोग के लिए कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट के साथ अनुबंध कर गरीब ग्रामीणों को भी इससे संबंधित उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जा रहा है। ग्राम्यांचल के आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के लिए इस केंद्र पर हम निःशुल्क उपचार को लेकर प्रतिबद्वता के साथ कार्य कर रहे हैं।
3- शारदा नारायन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एडं पैरामेडिलक साइंसेज, गडवा पहसा, मऊ।
मऊ जनपद के पूर्वी छोर पर शारदा नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एडं पैरामेडिकल साइंसेज कालेज की स्थापना के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को मेडिकल की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है। इस केंद्र में बेहतरीन शैक्षिक व्यवस्था के साथ सर्वात्तम प्रयोगशाला की स्थापना की गई है। इस केंद्र पर बलिया, गाजीपुर और मऊ के ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं को अति न्यून शुल्क पर नर्सिंग व पैरामेडिकल की शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस केंद्र में जगत नारायन ग्रामीण चिकित्सालय की स्थापना की गई है जिसके माध्यम से स्थानीय स्तर के गरीबों को निःशुल्क चिकित्सा प्रदान की जा रही है।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण कार्यक्रम।
शारदा नारायन वेलफेयर ट्स्ट द्वारा गत 12 वर्षों से नियमित रुप से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण कार्यक्रम पूर्वांचल के आजमगढ़ मंडल में चलाया जा रहा है। हाइपर टेंशन डाइबीटिज कैंसर जागरुकता, एनिमिया अस्थमा ब्रेन स्ट्ोक हार्ट अटैक जागरुकता नेत्र शिशु एवं बाल रोग स्त्री रोग अस्थि रोग सहित स्वास्थ्य से जुड़े विविध विषयों पर अनवरत रुप से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सामाजिक स्वास्थ्य जागरुकता के संदर्भ में अब तक न्यास द्वारा 3485 निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर लगभग पांच लाख लोगों को निःशुल्क दवाओं के साथ चिकित्सकीय लाभ पहुंचाया जा चुका है।
थैलेसिमिया के 23 बच्चों को गोद लेकर रक्त सहित संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है। 40 युनिट ब्लड प्रतिमाह थैलेसिमिया मरीजों को निःशुल्क प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही ‘‘अपना ब्लड प्रेशर-अपना शुगर जानों’’ अभियान के माध्यम डेढ़ लाख लोगों की जांच किया जा चुका है। इसके साथ 750 चिकित्सकीय कार्यशाला का आयोजन आजमगढ़ मंडल के चिकित्सकों के साथ आयोजित किया जा चुका है।