SEPTEMBER
डॉक्टर की सलाह से आई फ्लू में करे ड्रॉप्स का इस्तेमाल
----------------शारदा नारायन हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित किया गया निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर---------------
मऊ -रायपुर ग्राम सभा में आज निःशुल्क चिकित्सिकीय जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कुल 146 मरीज़ो को परामर्श दिया गया ,शिविर में नेत्र , ब्लड प्रेशर ,शुगर एवं सांस की जांच की गयी एवं मौसमी बदलाव के कारण होने वाली बीमारियों से बचने के उपाय भी बताये गए। आजकल आँखों का इन्फेक्शन बढ़ रहा है उसके बारे में चर्चा करते हुए बताया की आंखों का इंफेक्शन एक आंख से शुरू होकर दोनों आंखों तक पहुंच जाता है। दरअसल, बारिश के मौसम में हवा से संक्रमण फैलाने वाले कीटाणु और जीवाणुओं की संख्या बढ़ जाती है. चूंकि आई फ्लू संक्रामक बीमारी है और एक तहत से दूसरे सतह तक फैलता है, इसलिए किसी सतह को छूने से पहले हाथों को अच्छी तरह साफ करें और हाथों से आंखों को छूने की कोशिश न करें। आई फ्लू के लक्षण में आंखों में तेज दर्द,आंखों में लालिमा होना,आंखों से पानी के साथ चिपचिपा पीला पदार्थ आना,खुजली होना, धुंधला नजर आना हो सकता है इससे बचने के लिए आंखों को बार-बार साफ ठंडे पानी से धोएं.,डॉक्टर की बताई आई ड्रॉप आंखों में डालें.,हाथों की साफ-सफाई पर ध्यान दें.,बिना हाथ धोए आंखों को छूने से बचें.,आंखों को मसलें नहीं,आई फ्लू पीड़ित से दूरी बनाएं,अपना टॉवेल, कपड़ा, चादर, चश्मा, मेकअप प्रोडक्ट्स, आई ड्रॉप अलग रखे।