• icon+91-9454868686
  • iconsnwelfaretrust2021@gmail.com
  • iconSahadatpura Mau, Uttar Pradesh
icon

Need Help? call us free

+91-9454868686

News

APRIL

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 

क्रिकेट खबर

मऊ क्रिकेट संघ 

march

october

SEPTEMBER

---नीमा और शारदा नारायण हॉस्पिटल द्वारा आयोजित चिकित्सकीय संगोष्ठी में साझा हुए विचार ---------
 
कुछ वर्षो में छोटे बड़े सभी क्षेत्रों में आईवीएफ सेंटर की स्थापना तो की गई है पर अत्याधुनिक मशीन की उपलब्धता के आभाव में बेहतर परिणाम नही आ रहे जिससे निःसंतान दंपतियों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है ऐसे में शारदा नारायण हॉस्पिटल स्थित आईवीएफ सेंटर द्वारा देश के आठ राज्यों सहित तीन अन्य देशों की निःसंतान लगभग तीन हज़ार महिलाओं को मातृत्व सुख प्राप्त हुआ है। केंद्र में स्थित आईवीएफ सेंटर में विशेषज्ञ चिकित्सको के साथ विश्व स्तरीय मशीन उपल्ध है। यह उद्गार डॉ एकिका सिंह ने व्यक्त किया ।शनिवार के देर रात नीमा और शारदा नारायण अस्पताल द्वारा आयोजित चिकित्सिकीय संगोष्ठी में वह बोल रही थी ।
वरिष्ठ हृदय रोग विशेष्ज्ञ डाक्टर संजय सिंह ने बताया कि पूर्वांचल के सबसे अत्याधुनिक मशीन के साथ एसएनएच में स्थापित कैथ लैब हृदय रोगियों के लिए वरदान है।
सरकार द्वारा निर्धारित मानक से भी कम समय में एंजियोग्राफी एंजियोप्लास्टी पेसमेकर सहित हृदय से संबंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन सफलता पूर्वक संपादित किए जा रहे है। युवा कार्डियोलॉजिस्ट गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर दीपक राय के नेतृत्व में कैथ लैब संचालित किया जा रहा है । आकस्मिक रोग विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुजीत सिंह ने वीडियो प्रस्तुति से आकस्मिक चिकित्सा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. हड्डी रोग विशेष्ज्ञ डॉ राहुल कुमार ने घुटना एवं कुल्हा प्रत्यारोपण के साथ कमर दर्द व हड्डियों के क्षरण पर प्रकाश डाला.

 

SEPTEMBER

डॉक्टर की सलाह से आई फ्लू में करे ड्रॉप्स का इस्तेमाल 
----------------शारदा नारायन हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित किया गया निःशुल्क  चिकित्सा  जांच शिविर---------------
 
मऊ -रायपुर ग्राम सभा में आज निःशुल्क चिकित्सिकीय जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कुल 146 मरीज़ो को परामर्श दिया गया ,शिविर में नेत्र , ब्लड प्रेशर ,शुगर एवं सांस की जांच की गयी एवं मौसमी बदलाव के कारण होने वाली बीमारियों से बचने के उपाय भी बताये गए। आजकल आँखों का इन्फेक्शन बढ़ रहा है उसके बारे में चर्चा करते हुए बताया की आंखों का इंफेक्शन एक आंख से शुरू होकर दोनों आंखों तक पहुंच जाता है।   दरअसल, बारिश के मौसम में हवा से संक्रमण फैलाने वाले कीटाणु और जीवाणुओं की संख्या बढ़ जाती है. चूंकि आई फ्लू संक्रामक बीमारी है और एक तहत से दूसरे सतह तक फैलता है, इसलिए किसी सतह को छूने से पहले हाथों को अच्छी तरह साफ करें और हाथों से आंखों को छूने की कोशिश न करें। आई फ्लू के लक्षण में  आंखों में तेज दर्द,आंखों में लालिमा होना,आंखों से पानी के साथ चिपचिपा पीला पदार्थ आना,खुजली होना, धुंधला नजर आना  हो सकता है इससे बचने के लिए आंखों को बार-बार साफ ठंडे पानी से धोएं.,डॉक्टर की बताई आई ड्रॉप आंखों में डालें.,हाथों की साफ-सफाई पर ध्यान दें.,बिना हाथ धोए आंखों को छूने से बचें.,आंखों को मसलें नहीं,आई फ्लू पीड़ित से दूरी बनाएं,अपना टॉवेल, कपड़ा, चादर, चश्मा, मेकअप प्रोडक्ट्स, आई ड्रॉप अलग रखे।

SEPTEMBER

डेंगू मलेरिया का बढ़ रहा प्रकोप, रहें सचेतः डॉ संजय सिंह
-शारदा नारायण हास्पिटल ने करऊत में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
मऊः नित्यप्रति हो रहे मौसमी बदलाव के बीच इन दिनों डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्वि हो रही है। पेट में गंभीर रुप से दर्द होना, लगातार उल्टी होना, नाक या मसूड़ों से खून आना, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द होना इसके प्रमुख लक्षण हैं। इससे शरीर की प्रतिरोध क्षमता प्रभावित होती है। ऐसे में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। डॉं संजय सिंह ने यह सुझाव रतनपुरा ब्लाक के करऊत ग्राम सभा में शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सोमवार को कही।
डॉ सिंह ने कहा कि डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं। इससे बचाव के लिए घर के आसपास व छत पर बरसात के पानी को एकत्र न होने दें। तेज बुखार, उल्टी या खून आने की स्थिति में तत्काल मरीज को चिकित्सालय में दिखाएं। इस अवसर पर डॉ शुभम व डॉ आमिर ने 112 मरीजों के ऑंख, ब्लड प्रेशर व शुगर की जॉच कर दवाओं का वितरण किया।

AUGUST

रायपुर ग्राम सभा में आज निःशुल्क चिकित्सिकीय जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कुल 146 मरीज़ो को परामर्श दिया गया ,शिविर में नेत्र , ब्लड प्रेशर ,शुगर एवं सांस की जांच की गयी एवं मौसमी बदलाव के कारण होने वाली बीमारियों से बचने के उपाय भी बताये गए। आजकल आँखों का इन्फेक्शन बढ़ रहा है उसके बारे में चर्चा करते हुए बताया की आंखों का इंफेक्शन एक आंख से शुरू होकर दोनों आंखों तक पहुंच जाता है।   दरअसल, बारिश के मौसम में हवा से संक्रमण फैलाने वाले कीटाणु और जीवाणुओं की संख्या बढ़ जाती है. चूंकि आई फ्लू संक्रामक बीमारी है और एक तहत से दूसरे सतह तक फैलता है, इसलिए किसी सतह को छूने से पहले हाथों को अच्छी तरह साफ करें और हाथों से आंखों को छूने की कोशिश न करें। आई फ्लू के लक्षण में  आंखों में तेज दर्द,आंखों में लालिमा होना,आंखों से पानी के साथ चिपचिपा पीला पदार्थ आना,खुजली होना, धुंधला नजर आना  हो सकता है इससे बचने के लिए आंखों को बार-बार साफ ठंडे पानी से धोएं.,डॉक्टर की बताई आई ड्रॉप आंखों में डालें.,हाथों की साफ-सफाई पर ध्यान दें.,बिना हाथ धोए आंखों को छूने से बचें.,आंखों को मसलें नहीं,आई फ्लू पीड़ित से दूरी बनाएं,अपना टॉवेल, कपड़ा, चादर, चश्मा, मेकअप प्रोडक्ट्स, आई ड्रॉप अलग रखे।

AUGUST

जयसिंहपुर गांव की धरोहरों का सहेजने का होगा प्रयासः डा संजय सिंह
-बचानी कुॅवर जी की पुण्यतिथि पर लगा मेगा निःशुल्क शिविर, 824 की हुई जांच
 
मऊः बचानी कुॅंवर जी का व्यक्तित्व प्रेरणादायक रहा है। अपने गांव और समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी लोगों के स्मृतियों में संचित हैं। उनकी पुण्यतिथि पर शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा समाज हित में किए जा रहे निःशुल्क चिकित्सा शिविर सहित अन्य कार्यक्रम उस महनीय व्यक्तित्व के प्रति भावपूर्ण श्रद्वांजलि है। उनकी स्मृति में प्रति वर्ष यह आयोजन किया जाएगा। उनके व्यक्तित्व को स्मरणीय बनाए रखने के साथ जयसिंहपुर ग्राम सभा की धरोहरों की सहेजने का कार्य भी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। ये बातें डां संजय सिंह ने रविवार को समाजसेवी बचान कुंवर जी की पुण्यतिथि पर आयोजित निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में कही। चिकित्सा शिविर का उदघाटन प्रसिद्व कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज ने किया। शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिविर में आर्थोंसर्जन डा राहुल, न्यूरोसर्जन डा रुपेश के सिंह, नेत्र विशेषज्ञ डा शुभम राय आदि ने 824 मरीजों की जांच के बाद उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया  गया। धन्यवाद ज्ञापन मेडिकल डाइरेक्टर डा सुजीत सिंह ने किया। 
स्व. बचानी कुॅंवर जी की पुण्यतिथि पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज, सेवानिवृत एडीएम अरुण कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट निशिथ कुमार सिंह, डा एकिका सिंह, डा मधुलिका सिंह, रोटरी अध्यक्ष अजित कुमार सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सचिंद्र सिंह, समाजसेवी, पत्रकार प्रदीप कुमार सिंह सहित दर्जनों गांव के प्रधानों ने अपनी भावांजलि अर्पित किया। इस दौरान सुंदरकांड का पाठ व भजन संध्या के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्वालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

AUGUST

 शारदा नारायण हास्पिटल ने गायघाट पर आयोजित किया कार्यक्रम 

मऊः शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा रविवार को गायघाट पर आयोजित श्रावणी महोत्सव के अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 138 भक्तजनों के  ब्लड प्रेशर व शुगर की जॉंच कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। संस्थान निदेशक डॉ संजय सिंह ने कहा कि चिकित्सा के साथ सामाजित अवदान को लेकर भी शारदा नारायण हास्पिटल प्रतिबद्व है। सावन के पवित्र माह में गायघाट पर श्री अमरनाथ सेवा समिति द्वारा किए जा आयोजन में एसएनएच द्वारा भक्तों की सेवा का प्रयास किया गया है। आस्था से भरे श्रद्वालुओं की स्वास्थ्य जॉंच की गई। उनका पंजीकरण के साथ ही उनके स्वास्थ्य की देखभाल की जाएगी। इस स्थल पर निरंतर इस तरह का आयोजन किया जाता रहेगा। शिविर में डॉ आशीष, पुरुषार्थ सिंह, मनीष सिंह, आलोक सिंह, माला, वंदना, विनोद आदि ने तत्परता से प्रतिभाग किया।