• icon+91-9454868686
  • iconsnwelfaretrust2021@gmail.com
  • iconSahadatpura Mau, Uttar Pradesh
icon

Need Help? call us free

+91-9454868686

Who We Are

क्या हैं हम

 

विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ मऊ जनपद को केंद्र बनाकर पूर्वांचल के गरीब ग्रामीणों को सर्वोत्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही सामाज के विविध आयामों पर भी समान रुप से कार्यरत हैं। शैक्षिक जागरुकता के संदर्भ में विद्यालयों को गोद लेने के साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का वितरण  नियमित समय पर शैक्षिक विकास का मापन करते हुए गुणात्मक विकास पर बल देते हैं। महिला सशक्तिकरण के विषय पर उनके सामाजिक उन्नयन व जीविकोपार्जन को ध्यान में रखकर हम कार्य करते हैं। इसमें ग्राम्य जीवन से जुड़े कौशल विकास संबंधित प्रशिक्षण जैसे सिलाई-कताई प्रशिक्षण  साज-सज्जा प्रशिक्षण दिलाने के साथ ही इससे संबंधित उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराते हैं। समाज की मूलधारा से कटे जनजातीय समुदाय की थारु बस्ती को गोद लेकर उनके सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्वता के साथ कार्य करते हैं। इसमें उनके स्वास्थ्य  शिक्षा  जीविकोपार्जन  स्वरोजगार  मातृ एवं शिशु सुरक्षा  कौशल विकास  प्रशिक्षण सहित जनकल्याण की योजनाओं से आच्छादित कराकर उन्हें सशक्त और सबल बनाते हुए समाज की मुख्यधारा में स्थापित करने को प्रतिबद्व हैं। पौराणिक नदी तमसा तट की ऐतिहासिक धरोहरों क ेसंरक्षण को लेकर हम सचेष्ट र्दृष्ट के साथ उनके संर्वधन को लेकर भी कृत संकल्पित हैं। नगर में स्थित सर्वेश्वरी मुक्तिधाम ढेकुलियाघाट के जीर्णोद्वार के विषय पर हम सतत प्रयत्नरत हैं। यात्री प्रतीक्षालय  शवदाह  गृह निर्माण   हनुमान मंदिर का जीर्णोद्वार  आखाड़ा निर्माण  ओपेन जिम का निर्माण  पार्क निर्माण सहित अन्य कार्यों पर सतत कर्मरत हैं।
स्वास्थ्य  शिक्षा  महिला सशक्तिकरण  उपेक्षित जनों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने और परंपरा संरक्षण सहित हम समाज में उम्मीद की किरण पैदा करने की सार्थक पहल के साथ सतत प्रयत्नरत हैं।
 

march