पूर्वोत्तर भारत के गरीब ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं की आधुनिक चिकित्सा प्रणाली का लाभ पहुंचाने के लिए न्यास प्रतिबद्व है। वैश्विक स्तर पर चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे नये अनुसंधान एवं प्रणाली की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ उसका लाभ आमजन तक पहुंचाने का दृष्टिकोण लिए सर्वोत्तम चिकित्सा तंत्र का विकास करना है। स्वास्थ्य क्षेत्र में अति पिछड़े पूर्वांचल के ग्रामीण गरीबों को न्यूनतम शुल्क पर सर्वोच्च चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य लिए न्यास तत्पर है। गरीब जनमानस तक आधुनिक चिकित्सा की पहुंच को आसानी से उपलब्ध कराना ही हमारा लक्ष्य है।
इसके साथ ही सामाजिक-आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओं को अशक्तजनों को सशक्त बनाने की दिशा में सार्थक पहल के साथ उनका क्रियान्वयन करना है। सामाजिक समरसता को शिक्षा और परंपरा संरक्षण से जोड़ते हुए जागरुक समाज के निर्माण में हम सार्थक पहल क ेसाथ अपने अवदान को लेकर प्रतिबद्व हैं।